West Bengal Politics बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में टीमएसी (TMC) के 38 विधायक बीजपी के संपर्क में हैं।
बॉलीवुड के सुपर स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रव्रर्ती ने दावा किया किया (West Bengal Politics) पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क हैं. इनमें से 21 विधायक सीधे उनके संपर्क में है. बंगाल की राजनीति में सक्रिय होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने पहली बार बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. बीजेपी विधायकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और इनमें से 21 सीधे उनके संपर्क में है. उन्होंने कहा कि साल 2021 विधानसभा चुनाव में जबरदस्ती कर चुनाव जीता गया है. उन्होंने कहा कि हिंदी में एक कहावत है कि जबरदस्ती छीनी हुई चीजों को संभालना मुश्किल है और चुनाव जबरदस्ती जीता गया है. यदि फिर से निष्पक्ष विधानसभा चुनाव तो बीजेपी की जीत सुनिश्चित है
#WATCH | West Bengal: Do you want to hear breaking news? At this moment, 38 TMC MLAs have very good relations with us, out of which 21 are in direct (contact with us): BJP leader Mithun Chakraborty in Kolkata pic.twitter.com/1AI7kB4H5I
— ANI (@ANI) July 27, 2022
मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी पर चुनावों में धांधली और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल किया कि अगर पश्चिम बंगाल (West Bengal Politics)की जनता टीएमसी और ममता बनर्जी को इतना ही चाहती है तो मतदाताओं को धमकियां क्यों दी जाती हैं। यह दिखाता है कि प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को बीजेपी से डर लगता है।
चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव में टीएमसी (West Bengal Politics)के कितने लोग चुनकर आए, बड़ी सफलता मिली। लेकिन मेरा एक सवाल है- इतने लोग प्यार करते हैं आपसे और आप लोगों के प्यार के कारण इधर आए हैं तो फिर आपलोग डरते क्यों हैं? उन्होंने कहा, ‘प्यार का बम तो परमाणु बम से भी ज्यादा बड़ा है। आपलोग क्यों डराते हैं चुनावों में कि अगर मोदी को वोट दिया तो गला काट देंगे, हाथ काट देंगे।’