(UP Election)उत्तर प्रदेश से आने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली। उन्हें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले जितिन प्रसाद ने होम मिनिस्टर अमित शाह, बीजेपी के चीफ जेपी नड्डा और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। बीजेपी में जितिन प्रसाद का स्वागत करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की सेवा में लंबे समय से लगे रहे हैं। गोयल ने कहा कि उनकी सिर्फ 27 साल उम्र थी, जब पिता जितेंद्र प्रसाद का निधन हो गया था। तब से ही वह यूपी की सेवा में लग गए थे। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
WHO ने दी चेतावनी: डेल्टा वेरिएंट खतरनाक, जल्दबाजी में न दें प्रतिबंधों में ढील
यूपी चुनाव UP Election से ठीक पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ब्राह्मण बिरादरी को साधने का प्रयास किया था और सपा से गठबंधन के ऐलान से पहले शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट भी घोषित किया था। इस बिरादरी में जितिन प्रसाद की अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसके अलावा जितिन प्रसाद कांग्रेस के उन नेताओं में से हैं, जिनकी छवि साफ रही है और वह विवादों से परे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए उनका बीजेपी में जाना एक बड़ा झटका है
It is the Congress party and the Nehru family that gave him recognition. He should not forget it and I also should not forget it: Karnataka Congress president DK Shivakumar on Jitin Prasada joining BJP pic.twitter.com/1oAJxQP9Jz
— ANI (@ANI) June 9, 2021
(UP Election)प्रदेश में पार्टी को ताकत मिलने की बात कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ संकेत दिया है कि उन्हें राज्य में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। बुधवार दोपहर जितिन प्रसाद ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा था, ‘मेरा कांग्रेस से तीन पीढ़ियों का नाता रहा है। इसलिए मैंने लंबे समय तक सोचने के बाद यह फैसला लिया है। बीते 8 से 10 सालों में मैंने यह महसूस किया है कि बीजेपी ही अकेली राष्ट्रीय पार्टी है। वहीं अन्य दल व्यक्तिगत और क्षेत्रीय बनकर रह गए हैं।’