Hamid Ansari नुसरत मिर्ज़ा ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि जब हामिद अंसारी भारत के उप-राष्ट्रपति थे तब उन्हें एक सेमिनार के लिए भारत बुलाया गया और उन्होंने भारत यात्रा के दौरान इकट्ठा की गई जानकारी को आईएसआई के साथ साझा किया बीजेपी ने कहा है कि, कांग्रेस के लिंक पाकिस्तान से जुड़े हैं. कांग्रेस आईएसआई एजेंट से आतंकवाद से लड़ना सीख रही थी. बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि, भारत की जासूसी करने वाला आईएसआई एजेंट हामिद अंसारी के साथ क्या कर रहा था?
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, कांग्रेस को पाकिस्तान से करंट आता है. संवैधानिक पद की बड़ी जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि, हामिद अंसारी जी ने गलत जानकारी सामने रखी. भाजपा की तरफ से पूछे गए कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी से सवालों के जवाब में हामिद अंसारी जी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर ये कहकर फोड़ा कि जो उपराष्ट्रपति (Hamid Ansari) के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं
#BREAKING: Fresh twist in #HamidAnsari controversy relating to Pakistani spy journalist. One Event organiser Dr. Adish Aggarwala issues detailed statement from London. Says, Vice President Ansari’s secretariat wanted Spy Nusrat Mirza to attend conference. Demands inquiry by Govt. pic.twitter.com/lGtVvklQXr
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 14, 2022
भाटिया ने दावा किया कि अंसारी जी कहते हैं कि नुसरत मिर्जा को उन्होंने कभी आमंत्रित नहीं किया लेकिन उपराष्ट्रपति (Hamid Ansari) के कार्यालय की ओर से 2010 की कॉन्फ्रेंस के लिए फोन पर आयोजकों से कहा गया था कि आप पत्रकार नुसरत मिर्जा को आमंत्रित कीजिए। भाजपा ने सवाल किया कि ऐसा क्यों कहा, क्या रिश्ता है? भाटिया ने कहा कि जिस सेमिनार का जिक्र अंसारी जी ने किया है, उसके आयोजक सुप्रीम कोर्ट के वकील का बयान आया है। वह कहते हैं कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) जोर दे रहे थे और जब नहीं बुलाया गया तो वह काफी नाराज हो गए। अंसारी जी ने अपमानित महसूस किया और नाराज होने के कारण वह 1 घंटे की जगह 20 मिनट ही रहे।